BJP MLA का भड़काऊ बयान : मुसलमान समाज की महिलाओं ने नहीं किया प्रजनन दर का पालन, AIMIMI MLA ने किया पलटवार
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में प्रजनन दर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रजनन दर कम हुआ है। लेकिन सदन के बाहर मधुबनी के बिस्फी से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इस पर भड़काऊ बयान देकर नया विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रजनन दर कम तो हुआ है, लेकिन सिर्फ हिंदू परिवारों में हुआ है। मुसलमान समाज की महिलाओं ने इसका पालन नहीं किया है। इस पर एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने हरिभूषण ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि नफरत फैलाने का काम ही इस पार्टी की है।
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि प्रजनन दर को लेकर सिर्फ हिंदू समाज की महिलाएं चिंतित हैं। वो इसका पालन कर भी रही हैं। लेकिन मुसलमान समाज के लोग बहुसंख्यक बनना चाहते हैं। इस वजह से वे प्रजनन दर बढ़ा रहे हैं। उनको लगता है कि जिस तरह से पाकिस्तान और बांग्लादेश बना है। उसी तरह आबादी बढ़ने पर एक और देश बना लेंगे। भाजपा विधायक के इस बयान के बाद एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने हरिभूषण ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि नफरत फैलाने का काम ही इस पार्टी की है। वो हमेशा भड़काऊ बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में हर तरह की आजादी है। देश को युवाओं की जरूरत है। यहां बीजेपी की सरकार नहीं, साझा सरकार चल रही है, जिस दिन कानून बन जाएगा। तब पालन करेंगे। प्रजनन दर का मामला अमीरी और गरीबी से है। जो लोग गरीब होते हैं, उनके पास ज्यादा बच्चे होते हैं, जो अमीर होते हैं उनके पास कम। गैर मुस्लिम दलितों की बस्ती में ज्यादा बच्चे मिलेंगे। अगर आबादी से परेशानी है तो लोगों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करना चाहिए।


