January 26, 2026

PATNA : संपतचक में माले का सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमेटी का हुआ चुनाव

फुलवारी शरीफ। मंगलवार को भाकपा माले संपतचक बैरिया लोकल कमेटी का सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें भाजपा की सामंती सांप्रदायिक एजेंडा के खिलाफ माले को मजबूत करने, पार्टी विस्तारित करने के संकल्प के साथ चौथा लोकल कमेटी सम्मेलन कमला देवी हॉल में संपन्न हुई। सम्मेलन में भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार ने उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों की दोहन कर रही है। कहा कि देश के अंदर तीनों कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को मजबूत करना होगा। माले नेता संदीप कुमार यादव ने भी अपना मंतव्य रखा। इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक धनराज पासवान ने 19 सदस्यीय कमेटी की चुनाव की जानकारी दी। जिस कमेटी के सचिव राम सिंगार पासवान को, चुनाव कमेटी सदस्य सुरेश सिंह हृदय नारायण राय, दिनेश प्रसाद, सुरेश चंद्र ठाकुर, ज्ञानचंद दास, रासमनी देवी, रेखा देवी, मुन्नी देवी, मनोज प्रसाद, पुष्पा देवी, चंदू पासवान, शंकर राय, जगदीश प्रसाद, पप्पू पंडित, सरस्वती देवी, मालती देवी को चुना गया। एक स्वर में बैरिया, कनौजी, कछुआरा, सोना गोपालपुर, भीलवाड़ा पंचायत को पंचायत राज समाप्त कर नगर परिषद बनाए जाने की तीव्र निंदा किया गया।

You may have missed