PATNA : महिला को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंदा, रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी पुनपुन पीएचसी
पटना। पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के नुरुद्दीनपुर गांव के पास मंगलवार सुबह ट्रक के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर पुनपुन पीएचसी जा रही थी, तभी सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला ट्रक के नीचे आ गई और ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया। मृतका की पहचान बसियावां गांव निवासी मुन्ना महतो की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की। लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-सरमेरा हाइवे के पास पिपरा-डुमरी रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाना जरूरी है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले। घटना की सूचना मिलते ही पुनपुन एवं पीपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत कराया। 2 घंटे तक जाम के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों के अनुसार, आशा देवी मंगलवार सुबह घर के ही एक सदस्य के साथ पीएचसी जा रही थी। इसी दौरान घटना हुई। प्रशासन द्वारा 20 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है।


