मंत्री सुमित कुमार सिंह ने दिलाया भरोसा-संविदाकर्मियों,लेखापाल, आईटी सहायकों की समस्याओं का होगा शीघ्र निपटारा
जमुई।नीतीश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से जमुई दौरे के दौरान जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत पंचायती राज विभाग अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मी,लेखापाल तथा आईटी सहायकों ने जमुई परिसदन में मुलाकात की।इस मौके पर सबों ने मिलकर जमुई के दिग्गज नेता तथा प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री सुमित कुमार सिंह के समक्ष अपने चिर प्रतिक्षित मांगों को रखा।इस दौरान उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने संबंधित विभाग के मंत्री से बात कर यथाशीघ्र उनके समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।सुमित कुमार सिंह के आश्वासन के बाद सभी संविदाकर्मी, लेखापाल तथा आईटी सहायकों को बेहद खुशी हुई।इस दौरान जिले के सभी संविदाकर्मी लेखापाल तथा आईटी सहायकों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगे ग्राम पंचायत एवं वार्ड में चल रही योजनाओं के वित्तीय कार्यों में प्रत्यक्ष नियंत्रण,पीएफएमएस संबंधित कार्य की जिम्मेदारी देना,सेवा अवधि विस्तार 60 वर्षों तक किया जाए?बिहार सरकार द्वारा अनुशंसित वेतन ग्रेड पे मिले,वेतन भुगतान सीधे विभाग स्तर से किए जाने की व्यवस्था हो। उनके इन प्रमुख मांगों को गंभीरता से सुनने समझने के बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्योंकि यह मांगे उनके विभाग से जुड़ी नहीं है। इसलिए वे इन मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी से बात कर उचित हल निकालेंगे।इस मौके पर गौतम कुमार, आकाश कुमार,विजय शंकर,सुमित कुमार,कारण कुमार,रौशन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


