PATNA : कोविड काल में गांव के सबसे बुजुर्ग को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
फुलवारी शरीफ। पटना के संपतचक अंतर्गत मानपुर बैरिया में गांव के सबसे बुजुर्ग सदस्य जगधारी राय को सार्वजनिक तौर पर अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। टैलेंट एकेडमी की ओर से सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बुजुर्ग के सामने एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखकर जगधारी राय भावुक हो गए। रोहित कुमार जितेंद्र ने बताया कि जगधारी राय बैरिया गांव के सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं। लगभग 110 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी वो बिल्कुल स्वस्थ हैं। आज हम सबको उन्होंने आशीर्वाद दिया। ये हमारे लिए खुशी की बात है। राय ने सम्मान पाने के बाद कहा कि अब तक ऐसी बीमारी हमने नहीं देखी। पहली बार छुआछूत वाली बीमारी आई है। प्रधानमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। रोहित कुमार, जितेंद्र और रिंकू राय ने अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस दौरन लोगों ने सम्मान में खड़ा होकर अभिवादन किया। इस दौरान एकेडमी के शिक्षक दीपक कुमार, राहुल कुमार, बास्कीट कुमार, शिवांग कुमार, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


