फतुहा : जर्जर विद्युत पोल से हो रही है विद्युत आपूर्ति, हादसे को दे रही है निमंत्रण
फतुहा। जहां एक ओर पूरे शहर में जर्जर विद्युत तार व बिजली पोल को बदलने का काम सालों से चल रहा है, वहीं शहर के वार्ड संख्या-22 में पठान टोली मुहल्ले में एक बिजली का एक पोल ऐसा भी है, जो सतह पर जंग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जंग लगने के कारण लोहे की इस पोल में काफी बड़ा छिद्र हो गया है। इसके बावजूद भी पोल मात्र दो किनारों के छोटे से हिस्से पर खड़ा है। इस पोल से अनवरत विद्युत की आपूर्ति भी जारी है। इस स्थिति में यह पोल कभी भी गिर सकती है तथा एक बड़ी हादसे को अंजाम दे सकती है।
विदित हो कि पठान टोली मुहल्ले में जहां यह बिजली का पोल खड़ी है, वहां घनी आबादी है। विद्युत आपूर्ति के दौरान यह पोल गिरी तो एक बड़ा हादसा हो सकती है। जब इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सोनु कुमार से पूछा गया तो उन्होने बताया कि जल्द ही क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदल दिया जाएगा।


