अनमोला के सिर सजा मिसेज ग्लोवल बिहार का ताज, बोली- घरेलू हिंसा के विरुद्ध उठायें आवाज
पटना। पिछले दिनों राजधानी पटना में संपन्न हुई मिसेज ग्लोवल बिहार सीजन-6 में कई प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए अनमोला कुमारी विजेता रही। अनमोला का मायका जहानाबाद जिला के टेनी बिगहा में है, जबकि ससुराल जहानाबाद के ही ईरकी में है। अनमोला के पिता अशोक कुमार सिन्हा, इंडियन रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजिनियर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2010 में सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक, 2012 में इंटर करने के बाद 2019 में मगध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और 2021 में पटना यूनिवर्सिटी से पीजी की है।


मिसेज ग्लोवल बिहार सीजन-6 का विजेता की ताज पहनने वाली अनमोला कुमारी अपनी जीत पर अपने पति, परिवार, शुभचिंतकों को धन्यवाद करते हुए कहती हैं कि उनके एक-एक वोट व समर्थन के कारण आज मैं मिसेज ग्लोबल बिहार की विजेता बनी।
वे कहती हैं कि घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाकर पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना चाहती हूं। शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी खत्म नहीं होती, वो अपने घर और परिवार को संभालते हुये अपने सपने को भी पूरा कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरेलू हिंसा के विरुद्ध आवाज उठायें। घर और समाज में महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान करें। भ्रूण हत्या किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। सभी लोगों को बढ़ चढ़कर अंग दान और देह दान के लिए आगे आना चाहिए ताकि आपकी वजह से किसी जरूरतमंद लोगों को नई जिंदगी मिल सके।


