PATNA : तेजप्रताप ने पेट्रोल के बढ़ते दाम की तुलना पीएम मोदी की दाढ़ी से की
पटना। आसमान चढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गयी है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने देश में पेट्रोल के बढ़ते दाम की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से की है। तेजप्रताप ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अंतर होता है साहिब। आप दोनों को लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो। आखिर क्या माजरा है। हालांकि तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री का नाम नहीं लिया है। फिर भी संकेतों में दिया गया यह बयान इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

पेट्रोल के दाम और दाढ़ी में अन्तर होता है साहिब, लगातार बढ़ाए ही जा रहे हो..! 😱#PetrolDieselPriceHike pic.twitter.com/f6Fin7l9N1
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 15, 2021
बता दें पिछले दिन ही तेजप्रताप ने अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उन्हें लालू प्रसाद के जेल जाने और बीमारी के लिए जिम्मेवार भी ठहराया था। इसे लेकर बिहार की राजनीति में तेजप्रताप की आलोचना भी हुई थी। दो दिन पहले उन्होंने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर भी कटाक्ष किया था। बिहार में कोविड़ के आंकड़े में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कहा था कि जब से डबल इंजन की सरकार आई है, हर चीज में घोटाला हो रहा है। कोविड का वैक्सीन भी ठीक से नहीं बना है इसलिए पीएम मोदी खुद वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।

