January 26, 2026

केंद्रीय मंत्री ने भागलपुर में कानून व्यवस्था, जनसेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर सुधार के लिए दिए निर्देश

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस बार का बजट स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भर भारत के लिए समर्पित रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं और इसको खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत दुनिया में सबसे आगे है और यह काम प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व और आम जनता की भागीदारी से संभव हुआ है। श्री चौबे सोमवार को भागलपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
प्रेस वार्ता में श्री चौबे ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। 16 जनवरी से शुरू हुए पहले डोज के टीकाकरण के अंतर्गत अब तक 28 दिनों में 80 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं, जिनमें स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कुल 77 लाख से ज्यादा टीके लगे हैं। आज से देश में कोरोना के टीके की दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले विशाल देश में एक सिस्टम विकसित कर इतनी तेजी से टीकाकरण करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। विश्वव्यापी महामारी कोरोना के फैलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाकर लोगों को जागरूक कर कोरोना से बचाने के सभी उपाय किए। बजट पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट कोरोना काल के असाधारण परिस्थितियों में लाया गया अद्भुत बजट है। जिसमें जनता के आम जनता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की गई है।
इसके पहले श्री चौबे ने आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी और सुझाव मांगा। इसके तुरंत बाद उन्होंने भागलपुर अतिथि गृह में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं मेयर के साथ बैठक कर विकास योजनाओं, कानून व्यवस्था और अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के समस्याओं एवं सुझाव पर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

You may have missed