PATNA : वार्ड पार्षद ने जगनपुरा में किया कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
फुलवारी शरीफ। पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 32 में वार्ड पार्षद पिंकी यादव के नेतृत्व में रविवार को कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। वार्ड पार्षद पति सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत यादव ने बताया कि 1 करोड़ 82 हजार 500 की लागत से उच्च क्षमता वाला बोरिंग जगनपुरा में सरकारी स्कूल के सामने लगाने का शिलान्यास किया गया। इससे बाईपास के दक्षिण इलाके में शुद्ध पेयजलापूर्ति की समस्याओं से निजात मिलेगी। इसके अलावा जगनपुरा ब्रह्मपुर के पास 11.55 लाख की लागत से भूगर्भ नाला और पीसीसी ढलाई सड़क का उद्घाटन भी किया गया। मौके पर कार्यक्रम से पहले पुलवामा आतंकी हमला की बरसी पर श्रद्धांजलि भी दी गयी। कार्यक्रम में सुजीत कुमार, परमेश्वर दयाल, विदेशी राय, सुनील राज, जैकी यादव, मंतोष, मंटू, सनोज सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।


