चेहल्लुम के पहलाम पर 3 अस्थाई थाना, पानी टैंकर, एम्बुलेंस और फायर यूनिट की तैनाती

पटना सिटी। चेहल्लुम पर होने वाले सिपहर और ताजियों का पहलाम को लेकर एसडीओ राजेश रौशन कि अध्यक्षता में शांति कमेटी की मीयिंग हुई। इसमें एएसपी बलिराम चौधरी के अलावा सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजेकलां, चौक याफ थाना के एसएचओ ने भी भाग लिया। मीटिंग में एसडीओ राजेश ने कहा कि पहलाम हर अखाड़ा को लाइसेंस में दिए समय पर करना होगा। डीजे और जानवर के शामिल होने पर प्रतिबंध रहेगा। अवैध हथियार लेकर चलना, आपत्तिजनक नारा लगाना मना होगा। निर्धारित रूट से ही अखाड़ा को पहलाम को ले जाना होगा। पहलाम स्थल चैली टाल, मीना बाजार और पश्चिम दरवाजा में अस्थाई थाना खुलेगा। यहां ध्वनि विस्तारक यंत्र, सीसीटीवी, वायरलेस के साथ अधिकारी, पदाधिकारी, पुलिस की तैनाती होगी। पानी का टैंकर और एम्बुलेंस के साथ फायर यूनिट की तैनाती होगी। शांति समिति में गणेश कुमार, मो. जावेद, डॉ विनोद अवदति, चुन्नू चंद्रबंशी, मो. कलीमुद्दीन, रमेश रजक आदि शामिल हो विचार रखे।

2 thoughts on “चेहल्लुम के पहलाम पर 3 अस्थाई थाना, पानी टैंकर, एम्बुलेंस और फायर यूनिट की तैनाती”
Comments are closed.