December 5, 2025

BIHAR : आरा में युवा JDU के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी को पुलिस ने पीटा, हाथ हुआ फ्रैक्चर

* घायल नेता प्रिंस बजरंगी ने कहा- सीएम से करेंगे शिकायत


आरा। बिहार के भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना के पश्चिमी ओवरब्रिज के पास शनिवार की दोपहर छापेमारी के दौरान युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस बजरंगी की डंडे से पिटाई कर दी गई। पिटाई से जदयू नेता का दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है। पिटाई से घायल जदयू नेता का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। युवा नेता ने जिला पुलिस की डीआईयू टीम पर जानबूझ कर मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उधर, डीआईयू के अफसरों ने मारपीट किए जाने संबंधी आरोपों को सरासर गलत बताया है। बता दें भोजपुर जिले में जदयू नेता बजरंगी के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की यह दूसरी घटना है।
बताया जाता है कि आरा नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर निवासी युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह सासाराम विधानसभा के प्रभारी प्रिंस बजरंगी शनिवार की दोपहर अपने संवेदक साथियों के साथ सफारी गाड़ी से कोईलवर प्रखंड के एक साइट पर जा रहे थे। इस बीच पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप डीआईयू पुलिस की टीम ने सफारी गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान नोकझोंक के दौरान टीम ने कथित रूप से जदयू नेता की डंडे से पिटाई कर दी। जिसमें दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया। बाद में घायल जदयू नेता को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया।
एक आरोपित की तलाश में गई थी पुलिस
बताया जाता है कि डीआईयू की टीम स्कार्पियो से सिविल में बड़हरा थाना के कांड से जुड़े एक आरोपित को गिरफ्तार करने के फिराक में लगी हुई थी। इस दौरान सूचना मिली थी कि एक वांछित आरोपित सफारी गाड़ी से जा रहा है। जिसके बाद टीम ने सिविल में ओवरब्रिज पुल के पास घेराबंदी की। लेकिन, गाड़ी में वांछित आरोपित नहीं मिला। इस दौरान वांछित के भाई को उठाकर ले गई। हालांकि, वांछित का भाई कोर्ट से जमानत पर हैं।
जदयू नेता ने कहा, अब बोल रह है गलती हो गई
इधर, पिटाई से घायल जदयू नेता प्रिंस बजरंगी ने कहा कि जानबूझकर उन्हें पुलिस से पिटवाया गया है। हमेशा वे विधि व्यवस्था को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। पिछले दिनों प्रेस वार्ता भी किया था। शनिवार को वे साथियों के साथ जब सफारी से जा रहे थे पहले गाड़ी को डीआईयू द्वारा रोका गया। गाड़ी से उतारने के साथ ही डंडा चलाना शुरू कर दिया गया। एक डंडा उनके दायें हाथ पर भी लगा। जिससे फ्रैक्चर हो गया है। बाद में बोल रहे हैं कि नहीं पहचानने के कारण गलती से हो गई है। इस घटना को लेकर वे अपनी पार्टी के वरीय पदाधिकारियों व पुलिस के अफसरों से शिकायत करेंगे।
एसपी ने कहा, लगाया जा रहा झूठा आरोप
इधर, भोजपुर एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि प्रिंस बजरंगी का एक साथी विपुल सिंह जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले में आरोपित है। शनिवार की दोपहर डीआईयू की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी। बजरंगी द्वारा आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। मारपीट किए जाने संबंधी आरोप गलत है।

You may have missed