अब AIIMS OPD पूर्णरुप से संचालित, मरीजों को नहीं करना होगा इंतजार
फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में 15 फरवरी से ओपीडी पूर्णरुप से संचालित होने लगेगा। अब मरीजों को इलाज के लिए टेलिफोनिक नंबर नहीं लेना होगा। मरीज अस्पताल में सीधे आकर अपना स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। हालांकि एम्स में इमरजेंसी सेवाओं को शुरु नहीं किया जा सका है, इसके लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा ।
मालूम हो कि पैंडेमिक की स्थिति में प्रत्येक विभाग में 20 मरीजों को ओपीडी में इलाज की व्यवस्था की गयी थी, जिसे तहत मरीज टेलिफोनिक व्यवस्था के तहत नंबर प्राप्त करने के बाद इलाज करा पाते थे। अब पहले की तरह इलाज की व्यवस्था संचालित होगा। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि पैंडेमिक के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा था। अब मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं पडेÞगा। मरीज सीधे अस्पताल आएंगे और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इमरजेंसी सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी।


