खबरें फतुहा की : ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, फेयरवेल पार्टी आयोजित, ट्रैक्टर में घुसा बाइक
ट्रक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, स्कूटी सवार हुआ जख्मी
फतुहा। शुक्रवार की शाम फैक्ट्री मोड़ के पास एक ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस थाने के पास घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया। स्कूटी सवार की हालत गंभीर रहने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है।

मिलेनियम कॉन्वेंट में फेयरवेल पार्टी आयोजित

फतुहा। शुक्रवार को स्थानीय समसपुर स्थित मिलेनियम कॉन्वेंट में मैट्रिक परीक्षा के लिए सेंटअप विद्यार्थियों को एक फेयरवेल पार्टी आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को मैट्रिक परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने तथा स्वच्छ उत्तर देने का वक्ताओं के द्वारा टिप्स बताए गए। स्कूल परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के निदेशक भूषण प्रसाद, संजय कुमार, रंजीत कुमार के साथ-साथ राजेश कुमार, कामता प्रसाद शिक्षक के रुप मे मौजूद थे।
ट्रैक्टर में घुसा बाइक, बाल बाल सवार
फतुहा। शुक्रवार की शाम महारानी चौक के निकट सीमेंट लदे ट्रैक्टर में एक बाइक घुस गया और बाल बाल बाइक सवार बच गया। यह तो संयोग था कि बाइक घुसते ही ट्रैक्टर रुक गया अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी। बाइक पर दो लड़के सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर सीमेंट लोड कर जेठुली की ओर जा रही थी, तभी महारानी चौक के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने आगे-आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक ट्रैक्टर के अंदर घुस गयी। पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी है।

