पालीगंज : सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
पालीगंज। शुक्रवार को पालीगंज के खिरीमोड़ थाने में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। मौके पर सरस्वती पूजा से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों से थाना क्षेत्र के हर जगहों की स्थिति के बारे में जानकारी लिया। वहीं पूजा के दौरान इलाके में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए सभी लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूजा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करें। मौके पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भी अपने-अपने इलाके की स्थिति से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह, राजकुमार, पूर्व मुखिया महेश विश्वकर्मा, बुंदेला यादव, अनिरुद्ध कुमार, राजेश कुमार व साधु शरण पासवान के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।


