PATNA : तीन महीने पहले इस्लामपुर से भागी युवती फतुहा से बरामद
फतुहा। तीन महीने पहले नालंदा जिले के इस्लामपुर से भागी युवती को वहां की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया है। यह बरामदगी पटना के फतुहा स्थित स्थानीय महारानी चौक से की गई है। बरामदगी होते ही युवती के परिजन भी फतुहा पहुंचे तथा तीन महीने से बिछड़े बेटी से मुलाकात की।
बताया जाता है कि युवती बीते वर्ष की अक्टूबर माह में अपनी बहन के घर रह रहे एक युवक के साथ फरार हो गयी थी। इसके बाद युवती ने उस युवक के साथ न्यायालय में शादी रचा बख्तियारपुर में रह रही थी। उधर युवती के परिजन इस्लामपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। लेकिन अक्टूबर माह से वहां की पुलिस को इन दोनों के बारे में ट्रेस नहीं मिल रही थी। शुक्रवार को नालंदा पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर फतुहा पहुंचने की सूचना मिली। इस्लामपुर पुलिस फतुहा पहुंचकर युवती को उसके प्रेमी के साथ स्थानीय महारानी चौक से पकड़ लिया। आवश्यक कागजी प्रकिया पूरी कर वहां की पुलिस प्रेमी युगल को अपने साथ लेकर इस्लामपुर चली गई। प्रेमी युगल बालिग बताए जाते हैं।


