January 26, 2026

बैंक सुरक्षा को लेकर फतुहा थाना परिसर मे बैठक, सहयोग करने की अपील

फतुहा। बुधवार शाम फतुहा थाना परिसर में बैंक सुरक्षा को लेकर सभी बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने किया। उन्होंने बैठक में बैंक सुरक्षा तथा बैंक से संबंधित अपराध को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करने की अपील की। साथ ही बैंक परिसर में तथा बैंक के बाहर अच्छे क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की। बेवजह बैंक में घुमने वालों को तत्काल पुलिस को इतला करने की भी अपील की। बैंक में गार्ड की उत्तरदायित्व ठीक तरीके से संचालित करने की भी अपील की। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी मौजूद थे।

You may have missed