PATNA : पाटलिपुत्र में BOI के ATM काट रहे शातिर को पुलिस ने पकड़ा, 3 फरार
पटना। राजधानी पटना के पॉश इलाके पाटलिपुत्र गोलंबर के पास शनिवार की रात एटीएम से 13 लाख कैश लूटने से बच गया। क्विक मोबाइल टीम के सिपाही ने गश्ती के क्रम में एक शातिर को धर-दबोचा है, जबकि तीन बदमाश भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश की निशानदेही पर पुलिस छापामारी कर रही है।
सिपाही और आरोपित के बीच हुई पटका-पटकी
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही के मुताबिक, शनिवार की रात क्विक मोबाइल टीम के सिपाही गश्ती के दौरान एटीएम की भी निगरानी करते हुए आगे जा रहे थे। तभी क्विक मोबाइल के सिपाही देवनंदन की नजर पाटलिपुत्र गोलंबर के पास बैंक आॅफ इंडिया की एटीएम पर पड़ी। जिसमें कुछ युवक एटीएम से छेड़छाड़ करते दिखे। सिपाही दौड़ते हुए मौके पर पहुंचा तो उसे देखकर गैस कटर से एटीएम काटने की कोशिश कर रहे बदमाश भागने लगे। पीछा कर सिपाही ने एक बदमाश को धर-दबोचा, जबकि तीन अन्य भागने में कामयाब रहे। इस दौरान सिपाही से आरोपित भिड़ गया। दोनों के बीच गुत्थम-गुत्था और पटका-पटकी भी हुई। इस बीच सिपाही ने मोबाइल से सूचना दी कि एटीएम काट रहे एक शातिर को पकड़ा है। इस पर आरोपित ने सिपाही की मोबाइल को छीनकर पटक दिया, जिससे सिपाही का मोबाइल टूट गया। इसी बीच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शातिर को पकड़ कर थाने लायी। मौके से पुलिस ने गैस कटर और आरोपित की बाइक जब्त कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त बाइक प्रथम दृष्टया चोरी की प्रतीत हुई है। नंबर प्लेट फर्जी लग रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पहचान छिपाने के लिए शातिर मंकी कैप और मास्क पहने थे। यही नहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के ऊपर टेप चिपका दिया था। एटीएम में गार्ड था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपित छपरा का है निवासी
पकड़ा गया आरोपित विपिन कुमार सिंह मूल रूप से छपरा के रेवा घाट थाना क्षेत्र के मकेर निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र है, जो कि वर्तमान में पटना के बेऊर थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मपुर विनायक नगर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। उसके कब्जे से एक बाइक व गैस कटर भी पुलिस ने जब्त किया है, जबकि उसके तीनों फरार साथियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


