BIHAR : पंचायत चुनाव से पहले 200 से अधिक बीडीओ का होंगे इधर से उधर, बन रही सूची
पटना। बिहार में मार्च से मई के बीच प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले जिलों में तैनात अधिकारियों को इधर-उधर करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग खासकर प्रखंड विकास अधिकारियों को बदलने के लिए सूची बन रही है। बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड स्तर पर बीडीओ ही निर्वाची अधिकारी बनाए जाते हैं। ऐसे में आयोग ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने की कवायद में जुटा है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया है। इसमें अधिकारियों की कार्यप्रणाली से लेकर चुनाव संबंधित कार्यों में लगाए जाने से संबंधित पात्रता तक शामिल है। यही नहीं, आयोग ने दो टूक कहा है कि चुनाव के दौरान कोई भी निर्वाची पदाधिकारी अपने गृह जिले में पदस्थापित नहीं रहेगा। इसके अलावा एक ही जिले में चार वर्ष से लगातार या तीन वर्ष जमे अधिकारियों को लेकर भी निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा है कि 21 जून तक जिन अधिकारियों के एक स्थल पर तैनाती के तीन वर्ष पूरे हो रहे, उन्हें हटाया जाए। किसी और जिलों में भेजा जाए। इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही के दायरे में आए या आने वाले अधिकारियों को भी चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। और तो और निर्वाचन कार्य में शिथिलता लापरवाही करने से संबंधित कार्रवाई भी करना सुनिश्चित किया जाए। आयोग के इस निर्देश के बाद दो सौ से अधिक बीडीओ के तबादले तय माने जा रहे हैं।


