PATNA : कदमकुआं के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
पटना। बिहार में शराबबंदी के बावजूद हो रहे शराब की हो रही तस्करी, खरीद-बिक्री को लेकर थाना प्रभारी लेकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब तस्करी के आडियो वायरल मामले में पटना आईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कदमकुआं के तत्कालीन थाना प्रभारी निशिकांत निशि, दारोगा राकेश कुमार और क्विक मोबाइल का जवान अरुण कुमार को निलंबित कर दिया है। वर्तमान में निशिकांत निशि बुद्धा कॉलोनी थाना में पदस्थापित हैं।
बता दें बीते दिनों शराब तस्करी के आडियो वायरल मामले में पटना रेंज आईजी संजय कुमार ने जांच का आदेश पटना सिटी एसपी विनय तिवारी और डीएसपी टाउन को दिया था। जिसके बाद जांच रिपोर्ट में शराब माफियाओं से मिलीभगत की पुष्टि हुई, जिसके बाद इन तीनों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई।


