September 18, 2025

पटना के बिक्रम में कोहरे ने ली 2 की जान, एसएच 2 पर दो आटो के बीच हुई टक्कर

पटना। पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र के मोडियमा गांव के पास स्थित चूड़ा मिल के नजदीक कोहरे की वजह से स्टेट हाइवे 2 पर दो आटो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में आटो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतक की पहचान दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के दीपक कुमार जबकि दूसरे मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के डीहपाली गांव के प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में घायल एक यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
यात्रियों के मुताबिक, धुंध की वजह से सड़क पर कुछ भी नहीं दिख रहा था। आटो ड्राइवर को सामने से आ रहा आॅटो नजर नहीं आया और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इधर, मृतक के पड़ोसी कारू यादव ने बताया कि प्रमोद कुमार खुद आटो चलाकर परिवार का खर्च चलाता था। उसकी मौत से दो छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। साथ ही परिवार के लिए भरण पोषण की समस्या भी बन गई। वहीं मृतक के भाई अजय कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। मृतकों के परिजनों को फिलहाल सरकार की ओर से किसी भी तरह की सहायता राशि नहीं दी गई है।

You may have missed