September 18, 2025

Big crime-वैशाली के बिदुपुर में एक्सिस बैंक से 40 लाख की लूट,इलाके में सनसनी

हाजीपुर।प्रदेश में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में नित्य दिन हत्या तथा लूट की बड़ी वारदातों की खबरें आ रही हैं। आज वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए के बड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाली।बिदुपुर के कंचनपुर स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने इतना बड़ा डाका डाला। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में डकैती की।मिली जानकारी के मुताबिक 4 बाइक सवार अपराधी ग्राहक के वेश में बैंक पहुंचे।इसके बाद उन्होंने 40 लाख रुपए की बड़ी लूट को अंजाम दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पहुंची।मिली सूचना के मुताबिक कांड अंजाम देने वाले सभी अपराधी नकाबपोश थे।घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने बैंक में उपस्थित सभी ग्राहक को तथा कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। डकैती के क्रम में अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस ने अपराधियों के संभावित गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी की है।हालांकि लूटी गई रकम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। घटना के बाद इलाके में भय तथा दहशत का माहौल पसरा हुआ है।

You may have missed