फतुहा : छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में अब तक नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज

file photo
फतुहा। बीते शनिवार को गोविंदपुर में संदिग्ध परिस्थिति में स्नातक छात्रा के मौत मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है। पुलिस के मुताबिक, किसी परिजन ने इस संदर्भ में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है। विदित हो कि बीते शनिवार को स्नातक छात्रा गुंजन कुमारी का शव पुलिस द्वारा उसके घर से बरामद किया गया था। परिजनों ने आत्महत्या करने की बात कही थी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन करने की बात कही थी। पुलिस के मुताबिक, अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आ पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
