September 18, 2025

पटना हाईकोर्ट के सामने बाइक और आटो में जोरदार टक्कर, तीन घायल, एक पैसेंजर का पैर टूटा

पटना। राजधानी पटना में लहेरिया कट बाईकरों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। शनिवार की शाम अति व्यस्त सड़क बेली रोड पर एक आटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें दो आटो में थे, जबकि घायल तीसरा शख्स बाइक चला रहा था। हादसे में घायल लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आटो हड़ताली मोड़ की तरफ जा रहा था। वह अपनी लेन में ही चल रहा था, जबकि युवक अपनी बाइक से दूसरी लेन में था और इनकम टैक्स गोलंबर की तरफ जा रहा था। बाइक की स्पीड काफी अधिक थी। युवक लगातार लहेरिया कट चला रहा था। बेली रोड पर हाईकोर्ट गेट के सामने डिवाइडर नहीं है। वहां पर जगह गाड़ियों के यू टर्न के लिए छोड़ी हुई है। उसी जगह पर युवक ने बाइक से ऐसा लहेरिया कट किया कि उसका बाइक पर नियंत्रण नहीं रह सका और सीधे अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चला गया और सीधे आटो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आटो पूरी तरह से पलट गया और बाइक के भी परखचे उड़ गए। इस हादसे में आटो में सवार एक पैसेंजर का एक पैर टूट गया है जबकि करीब 55 साल का आटो ड्राइवर और बाइक चला रहे युवक की स्थिति गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। अचानक हुए हादसे की वजह से हाईकोर्ट के सामने करीब 20 मिनट तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। दोनों ही लेन पर गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कॉल कर कोतवाली थाने को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को वहां से हटा दिया है। गांधी मैदान ट्रैफिक थाना की पुलिस इस हादसे की जांच करेगी।

You may have missed