पटनावासियों को मिली ‘अटल पथ’ की सौगात : अब आर ब्लॉक से दीघा का सफर होगा मिनटों में, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
पटना। नये साल में पटनावासियों को एक नई सड़क ‘अटल पथ’ के तौर पर सौगात मिली। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक दीघा 4/6 लेन सड़क का उद्घाटन किया। 7.6 किलोमीटर लंबी इस 4/6 लेन सड़क से दीघा की ओर का सफर अब काफी कम समय में पूरा किया जा सकेगा। अब मात्र 10 मिनट में पटना से दीघा पहुंच सकेंगे। जनता को समर्पित इस सड़क का नाम ‘अटल पथ’ रखा गया है। कोरोनाकाल के बावजूद इस सड़क को रिकॉर्ड 21 महीने में तैयार किया गया है। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा मंत्री मंगल पांडेय, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया मौजूद थे। बता दें कुछ समय पहले इस नये सड़क मार्ग पर सवारी ट्रेन चला करती थी, जिसे तत्कालीन रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शुरू कराया था। बाद में राज्य सरकार ने रेलवे से उक्त जमीन को खरीद कर सड़क का निर्माण कराया। ताकि पटनावासियों को जाम से निजात मिले और पटना और दीघा के बीच की दूरी मिनटों में पूरी हो सके।


आर-ब्लॉक से दीघा का सफर अब मिनटों में
पटना जंक्शन से निकलकर आपको दीघा जाना है तो आप न्यू मार्केट होते हुए आर-ब्लॉक से इस नये फोरलेन पकड़कर आप 10 मिनट में दीघा जा सकते हैं। अगर आप गांधी मैदान तरफ से आ रहे हैं तो डाकबंगला, इनकम टैक्स गोलंबर और बिहार म्यूजियम होते हुए सचिवालय के पास हड़ताली मोड़ से इस सड़क पर जाने की व्यवस्था है। वहीं इस मार्ग के बीच में दर्जनों कॉलोनियां है जिनमें लाखों लोग रहते हैं। उन सभी को डाकबंगला, सचिवालय, बेली रोड, पटना जं. आने जाने में भी सुविधा होगी। बोरिंग रोड के समानांतर इस सड़क के बन जाने के बाद अब बोरिंग रोड पर दबाव कम हो जाएगा।
340.51 करोड़ की लागत से बनी है सड़क
तीन साल में बनाई गई इस सड़क से कई मुहल्ले जुड़ हैं। इन मुहल्लों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 7.6 किलोमीटर लंबे आर ब्लॉक-दीघा पथ के निर्माण पर लगभग 340.51 करोड़ की लागत आई है। आर-ब्लॉक और दीघा को जोड़ने वाले इस सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया है।
यातायात की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे
चार लेन की इस सड़क को काफी खूबसूरती के साथ बनाया गया है। आर-ब्लॉक के शुरूआत में ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए काफी पौधे लगाए गए हैं। इस सड़क को बनाने के लिए उन बड़े पेड़ों को भी आधुनिक तकनीक से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। वहीं जो पेड़ सूख गए, उन पर आधुनिक पेंटिंग की गई है। इस पथ पर बस स्टॉप, पार्क, आकर्षक पेंडिंग, डिस्प्ले, पाथ-वे, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण भी किया गया है। यातायात की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग सचिवालय थाना स्थित कंट्रोल रूम से होगी।

