‘सुशासन’ कटघरे में : तेजस्वी बोले- थक चुके हैं CM नीतीश, नहीं संभल रहा बिहार

पटना। राजधानी पटना में मंगलवार की शाम हुई इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या से बिहार की सियासत में उबाल आ गया है। इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड ने नीतीश सरकार के सुशासन को कटघरे में ला खड़ा किया है।
सुबह में ट्विट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश और भाजपा पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, उनसे बिहार नहीं संभल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने ये बात पहले भी कही है कि वो थक चुके हैं, ये बात नीतीश कुमार जी भी मानते हैं। उन्होंने ही कहा था कि सीएम नहीं बनना चाहते लेकिन भाजपा वालों ने बना दिया। नीतीश कुमार जिम्मेदारी से भागना चाहते हैं।
इसके साथ ही तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कहां है वो दिल्ली वाले बेटे? बिहार बेहाल हो चुका है लेकिन कुछ बोलते क्यों नहीं। तेजस्वी ने बिना नाम लिए कहा कि रैलियों में कहते थे कि दिल्ली वाला बेटा बिहार का ख्याल रखेगा। कहते थे कि बिहार में जगंलराज है और यहां के राजकुमार हैं। तो आज कौन सा राज है बिहार में। भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं। बिहार में आज महाजंगल राज है।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार सलाह दी कि गृह विभाग किसी और को देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि रूपेश से उनके भी संबंध थे। एयरपोर्ट पर जाने के क्रम में मुलाकात होती थी। गुंडों की सरकार है इस कारण रूपेश की हत्या की गयी। आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार की सह मिली हुई है। उन्होंने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की।
