November 11, 2024

सत्तारूढ़ गठबंधन के इशारे पर नाच रहे हैं भरत सिंह,कोई नहीं लेता है सीरियसली,राजेश राठौड़ ने कहा

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने पूर्व विधायक भरत सिंह के कांग्रेस में टूट होने संबंधी बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि भाजपा तथा जदयू के इशारे पर पूर्व विधायक भरत सिंह,जो कांग्रेस में है भी नहीं,के द्वारा इस तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भाजपा तथा जदयू सत्ता के लालच में इस हद तक गिर चुकी है की मुख्यधारा से अलग हो चुके नेताओं के बदौलत महागठबंधन के अंदर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है दरअसल सत्तारूढ़ गठबंधन के अंदर खुद उथलपुथल मची हुई है।इसलिए भरत सिंह जैसे राजनीतिक अवसान को प्राप्त नेताओं के बदौलत इस प्रकार के ओछी बयानबाजी कराई जा रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा है कि ऐसा आज तक कभी राजनीतिक इतिहास में नहीं देखा गया है।जब कोई अपनी ही पार्टी के नेता अपने ही दल में टूट-फूट होने के बात मीडिया में कहे।उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक भरत सिंह कांग्रेस में है भी नहीं तथा कांग्रेस विधायक दल के बारे में उनकी जानकारी भी नगण्य है।मगर फिर भी वे टूट-फूट का दावा सत्ता के इशारे पर कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भरत सिंह के दावे में कोई दम नहीं है।राजनीति में कोई उन्हें सीरियसली लेता भी नहीं है।उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रासंगिक बने रहने के लिए भरत सिंह टाइप नेता इस प्रकार के बयान बाजी करते रहते हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस विधायक दल पूरी तरह से एकजुट है।बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की दाल नहीं गलने वाली है।उन्होंने भरत सिंह के बयान को तवज्जो देने वालों के लिए कहा कि उन्हें अपने खेमे में ध्यान देना चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed