September 18, 2025

BIHAR : गांवों तक वैक्सीनेशन पहुंचाने के लिए जिला मुख्यालयों को मिलेगी हाईटेक वैक्सीन वैन

पटना। अगर आपको वैक्सीन सेंटर पर पहुंचने में समस्या आ रही है तो टेंशन नहीं लें। सरकार आप तक वैक्सीनेशन पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है। गांवों तक वैक्सीनेशन पहुंचाने के लिए बिहार के सभी जिला मुख्यालय को एक-एक हाईटेक वैक्सीन वैन दिया जा रहा है। इसमें एक बड़े गांव के लोगों के वैक्सीनेशन का पूरा स्टाक होगा और इसकी कोल्ड चेन मेंटेन करने की क्षमता भी काफी अधिक होगी। इस वैन की मदद से सामूहिक रूप से लोगों को वैक्सीन देना आसान होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होते ही सिविल सर्जन को वैक्सीन वैन दे दी जाएगी।
सबसे बड़ी चुनौती कोल्ड चेन मेंटेन करना
वैक्सीनेशन को लेकर सबसे बड़ी चुनौती कोल्ड चेन मेंटेन करना है। इस वैन को खास तौर पर कोरोना वैक्सीन को लेकर ही डिजाइन किया गया है। इसलिए इसमें वैक्सीन को अधिक से अधिक स्टोर करने और कोल्ड चेन मेंटेन करने की क्षमता है। शहरी क्षेत्र में तो कम लेकिन ग्रामीण इलाकों में आबादी के हिसाब से वैक्सीन का स्टोरेज और कोल्ड चेन मेंटेन करना मुश्किल काम है। इस चुनौती को वैक्सीन वैन से ही दूर किया जाएगा। पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन में कहीं कोल्ड चेन बाधा न बने, इसके लिए विशेष तैयारी है। इसी क्रम में ही वैक्सीन वैन को डिजाइन किया जा रहा है, जिससे वैक्सीन की डोज सेंटरों तक पहुंचाना आसान हो जाए। इससे किसी भी विशेष क्षेत्र में बिना स्टोरेज के ही एक्सपर्ट की टीम भेजकर वैक्सीनेशन का काम कराया जा सकता है। सिविल सर्जन का कहना है कि वैन के रजिस्ट्रेशन के लिए कागज मांगा गया है बहुत जल्द वैन मिल जाएगी।

You may have missed