सीएनजी किट की व्यवस्था किए बिना डीजल आटो पर प्रतिबंध तुगलकी फरमान : राठौड़

पटना। राजधानी की सड़कों पर डीजल आटो को प्रतिबंधित करने के मामले में बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सरकार से तुगलकी बर्ताव नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पहले तो सीएनजी किट उपलब्ध नहीं है फिर भी 31 जनवरी के रात से डीजल आटो परिचालन पर प्रतिबंध लगाना सरकार की तुगलकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को डीजल आटो चालकों के जीवन यापन के विषय में भी सोचना चाहिए। ऐसे अचानक बगैर किसी ठोस अवस्था के प्रतिबंध लगा देने से पटनावासियों और डीजल आटो चालकों की मुश्किल बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बिना सीएनजी किट की उचित व्यवस्था किए प्रतिबंध लगाने से पहले से लॉकडाउन की मार झेल रहे तमाम आटो चालकों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा होगा और किराया बढ़ने से जनता को भी परेशानी होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार स्वयं इस बात को स्वीकार कर रही है कि जरूरत के अनुपात में सीएनजी किट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में 31 जनवरी के रात से पटना नगर निगम तथा 31 मार्च से दानापुर, खगौल तथा फुलवारी नगर परिषद क्षेत्र में डीजल आटो के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की बात करना पूरी तरह से न्याय संगत प्रतीत नहीं होती है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को पहले डीजल आटो चालकों के लिए बड़े पैमाने पर किट की उपलब्धता की व्यवस्था करनी चाहिए। उसके बाद ही प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
