CM नीतीश के बयान पर संजय जायसवाल बोले, BJP के कामकाज का तरीका अलग

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण के दौरान साफ कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी सिर्फ और सिर्फ भाजपा की तरफ से हो रही है। जब भाजपा मंत्रिमंडल विस्तार का प्रस्ताव देगी तब हम इस पर विचार करेंगे। अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। सीएम नीतीश के बयान सामने आने के बाद बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से इस बाबत सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के कामकाज करने का तरीका अलग है। हम आपस में बातचीत कर इस पर फैसला कर लेंगे। बता दें नीतीश मंत्रिमंडल में कई ऐसे मंत्री हैं जिनके पास 5-6 विभागों का जिम्मा है। ऐसे में अधिकारी, पदाधिकारी इस बात से परेशान हैं कि कब मंत्री जी विभाग आएंगे और कब फाइलों पर हस्ताक्षर करेंगे। जिससे विभागीय कार्यों पर भी असर पड़ रहा है।
13 मंत्री पर 22 अतिरिक्त विभागों की जिम्मेवारी
नीतीश कुमार के अतिरिक्त कैबिनेट में 13 मंत्री हैं, जिन पर 22 अतिरिक्त विभागों की जिम्मेवारी है। अकेले डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पास 6 विभाग हैं। वहीं जदयू से आने वाले विजय कुमार चौधरी और अशोक कुमार चौधरी पर 5-5 विभागों का जिम्मा है। ऐसे में एक-एक मंत्री पर इतने विभागों की जिम्मेवारी से काम में परेशानी आ रही है। इसी को लेकर जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार पर लगातार सवाल हो रहे हैं।

You may have missed