December 8, 2025

PATNA : दो कार से 21 बोतल विदेशी शराब बरामद, एक धराया

फुलवारी शरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोड़ीचक मोड़ के पास से गश्ती दल ने दो कारें संदिग्ध देख तलाशी ली तो उनमें से कुल 21 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब धंधेबाज बाल्मीचक निवासी प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस दौरान उसका साथी हरनीचक निवासी कल्लू भागने में कामयाब हो गया। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि गणेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, चालक सिपाही विष्णु कुमार, सिपाही आसाम पासवान, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही अनिल कुमार गहलोत, सिपाही उमेश प्रसाद साह देर रात गश्त कर रहे थे, उसी दौरान पुलिस को देख भाग रहे धंधेबाज प्रकाश को पकड़ा गया और उसकी निशानदेही पर पास में खड़ी दो कार से 21 बोतल रॉयल मांशन ब्रांड की विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद अंग्रेजी शराब पर ‘सेल फॉर ओनली अरुणाचल प्रदेश’ लिखा है।

You may have missed