8 दिसंबर से गायब पटना के दो व्यवसायी भाई के पीड़ित परिवार से मिले जगदानन्द, की सरकार से मांग
पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह तथा विधायक रणविजय साहू चावल व्यवसायी राकेश गुप्ता एवं अमित गुप्ता के पीड़ित परिवार से उनके जमाल रोड स्थित आवास पर जाकर मिले तथा परिजन को ढ़ांढस बंधाया। विदित हो कि दोनों भाई बीते 08 दिसम्बर से पटना के नौबतपुर से लापता हैं।
जगदानन्द सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि व्यापारी टैक्स का भुगतान करते हैं लेकिन व्यापारियों की सुरक्षा पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। पूरे बिहार में अपराध बढ़ रहा है। दरभंगा में स्वर्ण व्यापारी से 15 किलो सोना लूट की घटना हुई है। कैमूर, रोहतास सहित बिहार के दर्जनों जिला में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है। इससे व्यवसायी वर्ग सहमे हुए हैं। श्री सिंह ने राज्य सरकार से मांग किया है कि अपहृत व्यापारी की सकुशल बरामदगी तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी किया जाय।


