December 10, 2025

पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे महागठबंधन के कई उम्मीदवार,शक्ति सिंह यादव कल करेंगे दाखिल

पटना।बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार में भाजपा-जदयू की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन गई है। मगर चुनाव मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाने वाला विपक्ष चुपचाप बैठने वाला नहीं है।प्राप्त सूचना के मुताबिक पर्व-त्यौहार के छुट्टियां समाप्त हो जाने के बाद अब महागठबंधन के बेहद कम अंतर से चुनाव हार जाने वाले उम्मीदवार न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले हैं।राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव कल पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।विदित हो कि शक्ति सिंह यादव हिलसा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के हाथों मात्र 12 वोटों से पराजित हुए थे। राजद की परिहार सीट से उम्मीदवार रितु जायसवाल,बरबीघा से कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना शाही बेहद कम मार्जिन से चुनाव हारे हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन के उम्मीदवार बेहद कम अंतर से चुनाव हार गए थे।जिसके बाद मतगणना के दिन ही राजद तथा कांग्रेस के द्वारा चुनाव आयोग पहुंचकर मतगणना के दौरान पक्षपात का आरोप लगाया गया था।चुनाव परिणाम आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था की चुनाव की मतगणना के दौरान बेहद धांधली बरती गई थी।अधिकारियों के पक्षपातपूर्ण रवैया के वजह से महागठबंधन के उम्मीदवार,जहां 2000 वोट से जीत रहे थे वहां उन्हें 100 वोटों से कम मार्जिन से हारा हुआ करार दिया गया।आंकड़े के मुताबिक महागठबंधन के 21 प्रत्याशी बेहद कम मार्जिन से चुनाव हारे हैं।जिनमें राजद के 14 सीपीआई माले के 3 सीपीआई के 1 तथा कांग्रेस के 3 प्रत्याशी शामिल है।मतगणना के बाद विपक्ष के द्वारा जोर-शोर से मतगणना के दौरान बरती गई अनियमितताओं तथा धांधली को लेकर आवाज उठाई गई थी।अभी भी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर विपक्ष के द्वारा लोकतंत्र के अपहरण की बात कही जा रही है।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के अधिकांश उम्मीदवार, जो बेहद कम अंतर से चुनाव हारे हैं, आगामी सप्ताह पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके पुनः मतगणना की मांग कर सकते हैं।

You may have missed