January 1, 2026

मतगणना में ‘तिकड़मबाजी’ से डरी लोजपा-महागठबंधन, दिया निर्देश ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी’

पटना। एनडीए के ‘तिकड़मबाजी’ को लेकर महागठबंधन के साथ ही लोजपा भी घबराया हुआ है। दोनों अपने पार्टी पदाधिकारियों को मतगणना स्थल पर डटे रहने के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं कि ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।’ लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान सोमवार को दिनभर पार्टी स्तर पर मतगणना को लेकर की गईं तैयारियों का जायजा लेते रहे, ताकि कहीं कोई कमी न रह जाय। पार्टी पदाधिकारियों को फोन कर उनके प्रभार वाले जिले की तैयारी की स्थिति की जानाकारी ली, साथ ही अपने आवास पर कई प्रमुख पदाधिकारियों से उन्होंने मुलाकात भी की और उन्हें कई निर्देश दिये।
पार्टी के आला पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे प्रत्याशियों से संपर्क में रहें। उन्हें पूरी मदद करें। मतगणना प्रतिनिधि को सभी आवश्यक जानकारी दें। किसी को कहीं कोई दिक्कत है तो उसे तत्काल दूर कराएं। स्थानीय प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है या नहीं, इन तमाम बातों पर भी फीडबैक लेते रहें। पार्टी प्रत्याशियों को खास निर्देश दिया कि वे सभी अपने-अपने क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर अंत तक डटे रहेंगे। पार्टी पदाधिकारियों को भी इसको लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं। इधर, चिराग के आवास पर एक टीम मतगणना के लिए तैनात की गई है। इस टीम के सदस्य सभी मतगणना केंद्रों पर तैनात पार्टी प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के निरंतर संपर्क में रहेंगे। मतगणना से संबंधित हर जानकारी टीम को दी जाएगी। अगर किसी मतगणना केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी अथवा अन्य कोई शिकायत होती है तो टीम के माध्यम से इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी। इधर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी राज्य पदाधिकारी जमे रहेंगे।

You may have missed