PATNA : न्यू जगनपुरा में पुलिस का छापा, धंधेबाज के घर से 88 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
फुलवारी शरीफ। पटना में 3 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान राजधानी पटना में पुलिस ने धंधेबाज के घर छापा मारकर अंग्रेजी शराब बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामकृष्णा नगर थाना पुलिस ने न्यू जगनपुरा इलाके में छापा मारकर एक धंधेबाज के घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि न्यू जगनपुरा में बिक्रम कुमार अपने घर से शराब बिक्री का धंधा चला रहा था, जिसकी जानकारी लगातार थाने की पुलिस को मिल रही थी। थानेदार राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज के घर से 88 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और शराब सप्लायर बिक्रम के भाई राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


