बोरिंग रोड के जगत भवानी अपार्टमेंट-लव सिन्हा के पक्ष में प्रचार सभा,शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम भी पहुंचे
पटना।बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार लव सिन्हा के प्रचार के क्रम में उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा चर्चित फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अपने पुत्र लव सिन्हा के साथ बोरिंग रोड स्थित जगत भवानी अपार्टमेंट पहुंचे। राजधानी के बोरिंग रोड के बिंदा कंपाउंड स्थित जगत भवानी अपार्टमेंट में कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा के पक्ष में प्रचार सभा का आयोजन किया गया था।सभा का आयोजन शिवानंद सिंह,कनिष्क सिंह तथा विक्रम देव सिंह के द्वारा किया गया था।इस सभा में बड़ी संख्या में बोरिंग रोड के निवासी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए बहुचर्चित फिल्म अभिनेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती हैं।उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से एक ही सरकार निरंतर बिहार का शोषण करते जा रही है।अब वक्त आ गया है बिहार में नए बदलाव का।उन्होंने अपने पुत्र तथा कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा के लिए मतदाताओं से मतदान करने की गुजारिश की।इस अवसर पर उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी उपस्थित थी।सभा को संबोधित करते हुए पूनम सिन्हा ने कहा कि उनका पुत्र तथा कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा युवा सोच के साथ बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में नए विकसित आयाम रचना चाहता है।अगर बांकीपुर के मतदाता आशीर्वाद देंगे तो निश्चित तौर पर लव सिन्हा बांकीपुर को विकास के पैमाने पर सर्वाधिक ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे।इस सभा में उपस्थित बांकीपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा ने लोगों से आशीर्वाद मांगा।उन्होंने कहा कि बांकीपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्र की महान जनता उनके पक्ष में मतदान करें।उन्होंने कहा कि बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उनके पास कई रचनात्मक योजनाएं हैं।अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे जनता की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।सभा को संबोधित करते हुए चर्चित फिल्म निर्देशक पहलाज निहलानी ने कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा के पक्ष में मतदान की अपील की।सभा को वरिष्ठ पत्रकार मंगल देव नारायण सिंह ने भी संबोधित किया।सभा में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समरेंद्र सिंह तथा डॉ सुबोध सिन्हा भी उपस्थित थे।इस सभा का आयोजन जगत भवानी अपार्टमेंट के शिवानंद सिंह तथा कनिष्ठ सिंह के द्वारा मुख्य रूप से किया गया था।इस अवसर पर इन लोगों ने कहा कि बांकीपुर की जनता बदलाव चाहती है।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के उपेक्षा से तंग आकर इस बार बांकीपुर की जनता बदलाव की ओर कदम बढ़ाएगी।


