November 13, 2025

राहुल ने कहा-घोषी के मान-सम्मान तथा सर्वांगीण विकास की लड़ाई, नामांकन में उमड़ा हुजूम

जहानाबाद।जहानाबाद के घोषी विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार पूर्व विधायक राहुल कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।राहुल कुमार नियमों के तहत सीमित व्यक्तियों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। मगर नामांकन स्थल से दूर बड़ी संख्या में राहुल समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। राहुल कुमार घोषी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार हैं।नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल कुमार ने कहा कि यह लड़ाई घोषी के मान सम्मान की रक्षा तथा सर्वांगीण विकास की है।उन्होंने कहा कि घोषी की महान जनता के आशीर्वाद से मैंने नामांकन दाखिल किया है।घोषी की महान जनता इस चुनाव में मुझे भारी मतों से विजय बनाएगी।जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार ने जहानाबाद स्थित स्वामी सहजानंद संग्रहालय में किसानों-मजदूरों के नेता स्वामी सहजानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।उसके बाद नामांकन के लिए प्रस्थान किया।बड़ी संख्या में राहुल कुमार के समर्थक जहानाबाद मुख्यालय में जुटे हुए थे।नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक राहुल कुमार ने नामांकन के दौरान पहुंचे सभी बड़े-बुजुर्ग तथा नौजवान साथियों को इस अभूतपूर्व समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।उल्लेखनीय है कि राहुल कुमार घोषी से पहले भी 2010 में विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। इसके पूर्व 2015 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।वैसे राहुल कुमार के पिता जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा 1977 से लेकर 2009 तक घोषी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।राहुल कुमार के समर्थकों ने बताया कि इस बार राहुल कुमार की जीत तय है।उन लोगों ने बताया कि घोषी विधानसभा क्षेत्र में विकास का उच्च मापदंड स्थापित करने में राहुल कुमार तथा उनके पिता डॉ जगदीश शर्मा का अतुलनीय योगदान रहा है।राहुल कुमार के समर्थकों का मानना है कि घोषी के सर्वांगीण विकास के लिए राहुल कुमार का पुनः एक बार चुना जाना बिल्कुल तय है।

You may have missed