September 10, 2025

पूरी बिहार कांग्रेस दिल्ली में शिफ्ट,आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रथम चरण के प्रत्याशी होंगे फाइनल

पटना।राजद के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर मची उथल-पुथल के बीच आज कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का नई दिल्ली में बैठक होना है।जिसमें भाग लेने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल,स्क्रीन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय,स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य समेत बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह,महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार,पूर्व मंत्री शकील अहमद,चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सांसद अखिलेश सिंह,प्रवक्ता राजेश राठौड़ दिल्ली में जुटे हुए हैं। आज स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में लग रही चर्चाओं के मुताबिक प्रथम चरण के चुनाव में होने वाले विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की नामों पर भी अंतिम मुहर लग सकता है।जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में राजद के साथ सीटों के फाइनल डिमांड की पेशकश हो सकती है।मगर राजद अध्यक्ष लालू यादव के अंतिम मुहर लगने के बाद ही राजद- कांग्रेस के बीच होने वाली सीटों की शेयरिंग का मसला पूरी तरह से हल हो सकेगा।इधर कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी 73 सीटों पर अपना दावा पेश कर चुकी हैं। लेकिन तालमेल बनाए रखने के लिए कुछ सीटों को छोड़ा भी जा सकता है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस 67-68 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं।राजद के द्वारा ऑफर किए गए 58 सीटों से 9- 10 अधिक सीटें भी अगर कांग्रेस को मिल जाती है।तो कांग्रेस तैयार हो जाएगी। ऐसे भी कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कहा है कि 70 सीटों के जगह एक दो सीट कम भी रहेगी तो कांग्रेस महागठबंधन से अलग होने की गलती नहीं करेगी।बिहार के राजनीतिक हालात बताते हैं कि कांग्रेस तथा राजद का एक साथ चुनाव लड़ना दोनों की मजबूरी है। कांग्रेस 2010 में राजद को छोड़कर अलग चुनाव लड़ कर देख चुकी है। जिसमें राजद तथा कांग्रेस दोनों को ही बड़ी नुकसान का सामना करना पड़ा था।राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 24 घंटे के अंदर ही राजद तथा कांग्रेस के बीच सीटों के शेयरिंग का विवाद खत्म हो जाएगा।

You may have missed