वीडियो वायरल : चोर की पिटाई मामले में थानेदार ने किया दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दुल्हिन बाजार। गुरुवार को पटना जिला के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव में चोर की पिटाई करने का वीडियो वायरल पर थानेदार ने दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज किया है। वहीं चोरी का आरोप लगा दुकानदार ने भी थाने में चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दो दिनों पूर्व खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव में किराना व मोबाइल रिचार्ज करनेवाला दुकानदार श्रीराम पंडित के दुकान से 15 हजार रुपये की चोरी हो गयी थी। तब से सावधान दुकानदार अपने दुकान में कैमरा चालू हमेशा चालू रखता था।


उसके बाद जब वह दुकान में आकर कैमरा खंगाला तो पाया की गांव के ही शिवप्रसाद साव उर्फ चालू साव के 14 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार दुकान में प्रवेश कर कुछ सामान की चोरी कर रहा है। जब दुकानदार ने चोर को पेड़ से बांधकर पूछताछ किया तो चोर ने पैसे चुराने की बात स्वीकार कर लिया। जिसकी सूचना पाकर खिरीमोड़ पुलिस ने दोनों को थाने बुलाई। वहीं किसी ने नाबालिग चोर को पेड़ से बांधकर दुकानदार द्वारा सजा देने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए खिरीमोड़ थानाध्यक्ष ने स्वयं दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि दुकानदार श्रीराम पंडित ने चोर के खिलाफ थाने में चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं वायरल वीडियो के आधार पर दुकानदार द्वारा पेड़ से बांधकर नाबालिग चोर को सजा देने के अपराध में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

