तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी चुनौती, कहा- बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, बिना पैसे के कोई काम नहीं होता
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बिहार सरकार पर हमला बोला। राजद नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बिहार के सात करोड़ युवाओं का वर्तमान और भविष्य बर्बाद कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर सवाल करते हुए कहा कि सरकार बताए कि आखिर राज्य में युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि लालटेन लेकर दूसरों में दोष ढूंढ मिट्टी में मिलने का वादा करने वाले दर्पण में चेहरा देख बताएं कि राज्य में 15 सालों में कितने उद्योग लगाए। अंत में उन्होंने लिखा कि रोजगार नहीं तो सरकार नहीं।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वे बिहार के ऐसे एक थाना या ब्लाक का नाम बताएं जहां बिना सुशासनी चढ़ावे के जनता का कोई काम होता हो। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। यदि सीएम को कोई शक हो या मेरी बात पर यकीन न हो तो भेष बदलकर मेरे साथ चलें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।


