December 10, 2025

PATNA : बिहटा-सरमेरा पथ पर लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली, घायल

फतुहा। शनिवार देर रात पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा-दनियांवा पथ पर मोहिउदीनपुर व मुस्तफापुर गांव के बीच बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध किए जाने पर एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट को छुकर निकल गयी है। हालांकि आसपास के लोग युवक को इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में ले गये हैं। जख्मी युवक की पहचान मसाढी गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र 22 वर्षीय रिटटू कुमार के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक रिटटू कुमार अपने बाइक से अपने पिता मोहन सिंह को लाने के लिए फतुहा आ रहा था, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने उसके बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया तथा उसके मोबाइल फोन छीन लिए। जब अपराधियों ने उसके बाइक छीनने की कोशिश की तो रिटटू कुमार अपना बाइक लेकर भागने लगा, तभी अपराधियों ने गोली चला दी और बाइक मोड़कर बेलदारी चक की ओर भाग गये। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। वहीं युवक खतरे से बाहर बताया जाता है।

You may have missed