PATNA : कबूतर चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए दो सहोदर भाईयो को पोल में बांध कर पीटा
फुलवारी शरीफ। चोरों के आतंक से परेशान पटना के ईसापुर में लोगों ने एक घर में कबूतर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर दो लड़कों को पोल में बांध कर जमकर पिटाई की। मामला फुलवारी थाना क्षेत्र के रहमत नगर का है। शमशाद के घर बुधवार देर रात दो सगे भाई चोरी की नीयत से घुसे थे। घरवालों ने हो-हल्ला मचा कर मुहल्ले वालों को इकट्ठा किया और लोगों ने दोनों भाइयो को पोल में बांध जमकर डंडे से पिटाई करने लगे। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले आयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश पहले भी चोरी में शामिल रहे हैं। चोरी करते पकड़े जाने से गुस्साई भीड़ ने कानून हाथ में लिया और दोनों की जमकर मरम्मत कर दी गयी। इस दौरान दोनों भाई लोगों से माफी मांगते रहे लेकिन किसी को दया नहीं आई और न ही किसी जिम्मेवार ने लोगों को कानून अपने हाथ में लेने से रोकने की हिम्मत जुटाई।


पुलिस का कहना है कि चोरी करते हुए दो लड़के धराए हैं, जिसे मोहल्ले वालों ने पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों सगे भाई हैं, पिता का नाम मोहम्मद शमीम उर्फ सुम्मा है, जिसकी ईसापुर में चाय की दुकान है। दोनों दिन में चाय की दुकान में काम करते हैं और रात में चोरी करने निकल जाते हैं। पकड़े गए चोरों में बड़ा भाई का नाम मो. सद्दाम और उसके छोटे भाई का नाम मो. नासिर है। यह दोनों फुलवारी शरीफ में विभिन्न इलाके में घरों में चोरी कर आतंक मचा रखा था। बुधवार की देर रात मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद नासिर चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य ईसापुर रहमत नगर में घुसा था। पड़ोस के एक युवक के होने पर मोबाइल के द्वारा गांव वालों को जगाया और धीरे-धीरे ग्रामीण एकत्रित होकर उस घर को घेर लिया और फिर उस चोरों को पकड़ कर पोल में बांध पिटाई करने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में स्थानीय थाने में पुलिस दोनों भाइयों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

