January 7, 2026

BIHAR : बेकारी-बेरोजगारी के मुद्दे पर राजद कार्यकर्ताओं ने जलाई लालटेन-मोमबत्ती

पटना/फुलवारी शरीफ। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बेरोजगारी युवाओं में बढ़ती बेकारी की गंभीर समस्याओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरने का कार्यक्रम रात नौ बजे से नौ मिनट तक लालटेन व मोमबत्ती जलाकर फुलवारी शरीफ, बाढ़, फतुहा के ग्रामीण व शहरी इलाके में भी किया गया। प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव यादव ने बताया कि राजद कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लिए सरकार के विरोधी नारे लगाए। आगे कहा कि नीतीश सरकार में बेरोजगारी चरम पर हैं और युवाओं के हाथों में रोजगार के बहाने सिर्फ खोखले आश्वासवन दिए गए जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो गया।


उधर बाढ़ में राजद जिला अध्यक्ष महेश सिंह ने सपरिवार लालटेन जलाया तो वहीं बेरोजगारी को हटाने के लिए बाढ़ विधानसभा सीट की प्रबल दावेदार मधु सिंह ने मोमबत्ती जलायी।


आइसा ने सेव सरकारी जॉब और निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद किया
सेव सरकारी जॉब और निजीकरण के खिलाफ 9 तारीख 9 बजकर 9 मिनट पर छात्र संगठन आइसा और सेव रेलवे जॉब अभियान के जुड़े छात्र ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रोजगार के सवाल को आवाज को बुलंद किया। आईसा स्टेट सेक्रेटरी आकाश ने बताया कि पटना में चितकोहरा-पटना विवि एरिया, गर्दनीबाग-बोरिंग रोड में भी छात्रों ने लाइट बंद करके मोमबती-फ्लैश-दीया जला कर रोजगार के सवाल के आवाज को बुलंद किया। सेव रेलवे जॉब आंदोलन के नेतृत्वकर्ता और आइसा राज्य सह सचिव ने कहा कि आज देशभर में सरकारी जॉब को बचाने-रेलवे के निजीकरण-बैंकों में मर्ज और निजीकरण-बैंक में लगातार सीट कटौती-एसएससी में बहाली को लेकर आज देशभर के बेरोजगार और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र लाइट बंद करके मोदी सरकार के खिलाफ रोजगार और छात्रों के भविष्य बचाने को लेकर एकजुट हुए और सरकार को उन्हीं के भाषा मे आंदोलन करके मुहिम छेड़ दिया है। जल्द ही सोशल प्लेटफॉर्म से बाहर निकल कर छात्र मजबूती और एकजुट होकर सड़क पर उतरेंगे। आज के अभियान में रामजी यादव, आलोक यादव, टिंकू, पवन, दीपू, दुष्यंत, साहिल, आयुष सहित कई छात्र थे।
वहीं जनवादी नौजवान सभा (डी वाई एफ आई) ने जमाल रोड पटना स्थित बेरोजगारी के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। राज्य अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी के अनुसार अधिकांश जिलों में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

You may have missed