BIHAR : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने NDA से विधानसभा चुनाव में मांगी 51 सीटें

पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मलेन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने NDA गठबंधन से बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में वैश्य समाज के लिए 51 सीटों की मांग की है। उन्होंने कहा कि 51 सीटें हमारे समाज को लोकसभा के आधार पर मिले।उन्होंने हर लोकसभा में कम से कम 1 सीट की मांग पर जोर देते हुए कहा कि हमने 51 सीटों के लिए जिन क्षेत्रों को चिन्हित किया है,वहां कम से कम 70 से 80 हज़ार मतदाता वैश्य और व्यापारी समाज से आते हैं।
प्रो. गुप्ता ने आगे कहा कि हम ऐसे 51 विधान सभा क्षेत्रों को चिन्हित कर उन पर उम्मीदवारी तय कर रहे हैं। इसके बाद हम इसकी सूची राष्ट्रीय नेताओं एवं प्रांतीय अध्यक्षों को बहुत जल्द सौपेंगे। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज शेरघाटी, कुम्हरार, बांकीपुर, दानापुर, पटना साहिब, बगहा, कस्बा, बेगूसराय, सोनपुर, कहलगांव, भागलपुर (शहर), बेलहर, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, ओबरा, खगड़िया, सूर्यगढ़ा, कदवा, बिहारशरीफ, चकाई, झाझा, जीरादेई, हरलाखी,लोकहा, फुलपरास, सीतामढ़ी, रीगा, सुरसं, गया (शहर), लालगंज, बक्सर, कांटी, काराकाट, नोखा, डिहरी, आरा, सिकटा, जगदीशपुर, लखीसराय, बाबूबरही, बरारी, वजीरगंज, छपरा, बेतिया, मोतिहारी, मीनापुर और सुगौली आदि विधानसभा को चिन्हित किया है।हम संख्या बल के आधार पर अपने समाज के लिए बिहार विधान सभा चुनाव में भागीदारी चाहते हैं। वहीं वैश्य नेताओं ने एनडीए को आगाह करते हुए कहा कि अगर एनडीए बिहार विधानसभा में 51 सीटों पर उम्मीदवार नहीं देती है तो वैश्य समाज 120 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। इसकी जवाबदेही वैश्य नेताओं पर नहीं होगी।
बैठक में राजेश्वर प्रसाद राजेश, रमेश गांधी, अवधेश कुमार भक्त, कमल नोपानी, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार जायसवाल, प्रिंस कुमार राजू, डॉ. सुनंदा केशरी, दिलीप कुमार (अधिवक्ता), सौरव भगत और वैश्य समाज के अन्य लोग मौजूद थे।
बता दें दो दिनों पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने NDA गठबंधन से बिहार विधान सभा चुनाव में वैश्य समाज के लिए 40 सीटों की मांग की थी, लेकिन बिहार भर से पार्टी नेताओं के बढ़ते दबाव को लेकर वैश्य महासम्मेलन ने अब 51 सीटों की मांग की है।

About Post Author

You may have missed