सीतामढ़ी में विधवा ने लड़ाया देवर से इश्क,थाने में करवा दी गई दोनों की शादी

सीतामढ़ी।(एहसान दानिश)देवर द्वारा अपनी विधवा भाभीके साथ इश्क़ लड़ाए जाने की खबर धीरे धीरे परिवार के साथ साथ गाँव समाज के लोगों को भी लगने लगी।विधवा भी अपने एक बेटे को खोए हुए बाप की जगह नए बाप के रूप में अपने सगे देवर को देखने लगी थी।जिसकी वजह से वह भी अपने देवर से दिल खोल कर इश्क़ लड़ाने लगी।इस बीच देवर का इरादा बदलने लगा और वह अपनी विधवा भाभी से दूरी बनाना शुरू कर दिया।लेकिन विधवा का इश्क़ सर चढ़ कर बोलने लगा था।विधवा सीधा महिला थाना सीतामढ़ी पहुंच कर थानेदार से इस बात की शिकायत कर दी।हालात को देखते हुए परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों की मदद से थानेदार ने देवर और विधवा भाभी की शादी थाने में ही करा दिया।

बता दें कि परसौनी थाना क्षेत्र के मदन पुर वार्ड 5 निवासी चंद्र साहनी ने अपने बड़े बेटे दिनेश सहनी की शादी दो वर्ष पुर नेपाल के सरलाही ज़िले के बेलवा जब्दी गाँव निवासी बिंदेश्वर सहनी की पुत्री रंजीता कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था।उसे एक बेटा भी हुआ।।बाद के दिनों में दिनेश सहनी की मृतु हो गयी।इधर कुछ दिनों से रंजीता अपने छोटे देवर के इश्क़ में गिरफ्तार हो गयी।दोनो के इश्क़ की खबर गाँव समाज के लोगों को भी हो चुकी थी।लेकिन अचानक संतोष सहनी अपनी भाभी से दूरी बनाने लगा जो कि रंजीता को गवा रा नहीं हुआ और पहुंच गई सीधे महिला थाना।अब शादी के बाद दोनों काफी खुश हैं।

You may have missed