January 29, 2026

BIHAR : विद्युतीकृत इस्लामपुर-नटेसर नवनिर्मित नई लाईन पर ट्रेन परिचालन की मिली स्वीकृति

हाजीपुर। ए.एम.चौधरी, रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा बीते 13 अगस्त को पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के नवनिर्मित 21 किलोमीटर लंबे इस्लामपुर-नटेसर नई लाइन का सफलतापूर्वक निरीक्षण किया गया था। इसके साथ रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेलखंड पर स्थित इस्लामपुर, खुदागंज, हरसिंगार हाल्ट, कटारी एवं नटेसर स्टेशनों का भी निरीक्षण किया था। निरीक्षण के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 110 किमी प्रति घंटा की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया था। निरीक्षण के उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त ने संरक्षा तथा सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए इस रेलखंड पर 90 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दे दी है।
विदित हो 21 किमी लंबे इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड 46 किमी लंबे राजगीर-हिसुआ-तिलैया नई लाईन परियोजना का एक भाग है। इसकी स्वीकृति वर्ष 2001-02 में 64.36 करोड़ रूपये की लागत से किया गया था। वर्तमान में इस परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत 409.54 करोड़ स्वीकृत किया गया है। इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड का निर्माण कार्य पिछले साल पूरा करते हुए 22 अक्टूबर 2019 माल गाड़ियों के परिवहन के लिए खोल दिया गया था। इस रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य इसी वर्ष 25 जनवरी को पूरा किया गया था। यह लाइन तिलैया-बख्तियारपुर लाइन को फतुहा-इस्लामपुर लाइन से जोड़ती है, जो लंबे समय से प्रतीक्षित महत्वपूर्ण रेल लिंक प्रदान करती है। इस्लामपुर-नटेसर नई लाईन ग्रैंड कॉर्ड से फतुहा स्थित गुड्स यार्ड एवं दनियावां स्थित अल्ट्राटेक प्लांट तक सबसे छोटा रूट होगा, साथ ही यह नई लाईन पटना और गया के बीच एक वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करेगा।

You may have missed