January 29, 2026

गया में पति-पत्नी को अपराधियों ने गोलियों से भूना,पति की मौके पर मौत, पत्नी बुरी तरह जख्मी

गया।बिहार में अपराधियों का कोहराम बदस्तूर जारी है।अपराधियों के द्वारा नित्य दिन संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज प्रदेश के गया जिले में अपराधियों ने एक दंपति को गोलियों से भून दिया।जिसमें पति की मौत मौका ए वारदात पर हो गई तथा घायल पत्नी को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी थाना क्षेत्र के जमुआरा मोड़ के पास जमुआरा निवासी मंटू माझी तथा उसकी पत्नी को अपराधियों ने अपने गोलियों का शिकार बनाया है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंटू माझी अपनी पत्नी के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने हमला कर फायरिंग की।जिससे मंटू मांझी की मौत मौका ए वारदात पर हो गई तथा उसकी घायल पत्नी को गया के जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना पाकर गया पुलिस भी मौका ए वारदात पर पहुंची। मंटू मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टिकारी मार्ग को जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।बमुश्किल प्रशासन के द्वारा नाराज ग्रामीणों को समझाया गया।इधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच आरंभ कर दी गई है।इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

You may have missed