January 24, 2026

रात्रि चौपाल लगा शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित, शुक्रवार से निर्माण कार्य होगा शुरू

संवाद सहयोगी, मसौढी। धनरूआ प्रखंड की देवदहा पंचायत के सदीसोपुर गांव में गुरूवार की देर शाम चौपाल लगा ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया। बाद में ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण की शपथ ली। सदीसोपुर गांव में गुरूवार की देर शाम आयोजित चौपाल में डीआरडीए के निदेशक अवधेश राम व बीडीओ रामजी पासवान ने ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण से होनवाले लाभ की विस्‍तार से जानकारी दी। जिन ग्रामीणों के पास शौचालय निर्माण के लिए राशि नहीं है उन्‍हें उधार बालू, सीमेंट समेत अन्‍य निर्माण सामग्री दिलाने का फैसला किया गया और राशि आने पर उसका भुगतान करने की बात कही गई। बाद में ग्रामीणों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण करने की शपथ ली। इस मौके पर करीब दो सौ ग्रामीण, जेएसएस, प्रखंड समन्‍वयक सुरेंद्र प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्‍यक्ष वेद प्रकाश, पप्‍पू चंद्रवंशी समेत अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद थे। इधर बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि शुक्रवार से सदीसोपुर गांव में शौचालय निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए 12 मिस्‍त्री की व्‍यवस्‍था कर ली गई है। मालूम हो कि आगामी 30 नवंबर तक धनरूआ प्रखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

You may have missed