January 27, 2026

शराब धंधेबाजों ने ढ़ूंढ निकाला नया तरीका : सैनिटाइजर के आड़ में शराब का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

पटना। समय के साथ अगर धंधा करने का तरीका तेजी से बदला है तो वह है शराब का धंधा। हम सब को परिस्थिति को अवसर में बदलने में भले कुछ समय लग जाए, लेकिन शराब के धंधेबाजों को परिस्थिति को अवसर में बदलने में महारत हासिल है। अब शराब धंधेबाजों ने ट्रेटा फ्रूटी शराब के बाद नया तरीका ढ़ूंढ निकाला है। कोरोना काल में सैनिटाइजर के आड़ में शराब का धंधा बिहार में खूब फल फूल रहा है। सैनिटाइजर के नाम पर पश्चिमी दिल्ली से पार्सल के जरिए शराब की पेटी पटना भेजी जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह में बड़े शराब तस्करों के नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
उत्पादन निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सैनिटाइजर के नाम पर शराब की पेटियां दिल्ली से पटना कूरियर द्वारा भेजी जा रही है। इस सूचना के बाद उत्पाद विभाग ने अपने तंत्र को चौकस कर दिया। सोमवार को शराब की पेटियों की खेप पटना पहुंचने पर पैनी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पार्सल रिसीव करने पहुंचे पूर्णिया के अभिषेक कुमार को मौके पर ही दबोच लिया गया। इसके साथ आए वाहन चालक मोहन कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्सल से आया 170 लीटर शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति से सघन पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में बड़े रहस्योद्घाटन हो सकते हैं। गिरोह में बड़े शराब तस्करों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। बताते चलें कि बिहार में नीतीश सरकार ने शराब को पूरी तरह से बैन कर रखा है, पर तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

You may have missed