January 27, 2026

फतुहा : नहाने के क्रम में युवक गंगा में डूबा, लापता

फतुहा। सोमवार की शाम स्थानीय कटैया घाट पर नहाने के क्रम में एक 28 वर्षीय युवक गंगा में डूब गया तथा गंगा की तेज धारा में लापता हो गया। इस घटना के बाद कटैया घाट पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय गोताखोरों ने युवक की गंगा में तलाश की, लेकिन उसका कोई अता-पता न चला। गंगा में डूबे युवक की पहचान नालंदा जिले के अंगारी थाना क्षेत्र के कन्हैया गंज निवासी शिव शंकर विश्वकर्मा के पुत्र चंदन विश्वकर्मा के रुप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बांकीपुर गोरख निवासी पारस विश्वकर्मा के घर अपनी बुआ के घर कुछ दिन पहले आया था। सोमवार की शाम वह कटैया घाट पर गंगा नहाने चला गया। नहाने के क्रम में वह सीढ़ी से फिसल गया और गंगा के गहरे पानी में चला गया। स्थानीय परिजन कटैया घाट पर पहुंचे तथा गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की मांग की।

You may have missed